कुशीनगर में हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार, चार लोगों की मौत, दो गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कुशीनगरः यूपी के कुशीनगर से दर्दनाक सड़क हादसे खबर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जांच में जुटी हैं.

कुशीनगर के पटहेरवा के बगही कुटी के समीप हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दिन में करीब 12 बजे कुशीनगर जिले के पटहेरवा के बगही कुटी के समीप तमकुहीराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार की ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

दो लोगों की मौके पर हुई मौत

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो घायलों का चल रहा इलाज

पुलिस तत्काल घायलों को तमकुहीराज सीएचसी में ले गई, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को भी मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल

मृतकों में कैलाश मणि त्रिपाठी (50 वर्ष), मनोज सिंह (40), रामकरण गुप्ता (50) व सुजीत जायसवाल (55 वर्ष) शामिल हैं. एयरबैग खुलने से आगे बैठे चालक सुशांत शर्मा (35 वर्ष) और राजेश शर्मा (50) दोनों पं. दीनदयाल नगर सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं, जिनका इलाज चल रहा है, जाे रिश्ते में चाचा-भतीजा है. कार में चालक सहित छह लोग सवार थे.

दुर्घटना की वजह से मार्ग पर लगा जाम

उधर, दुर्घटना की वजह से मार्ग पर जाम लग गया. मौके पर सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के साथ पहुंचे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वाहनों को मार्ग से कटाकर आवागमन सुचारू कराया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त दोनों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है.

Latest News

CJI BR Gavai ने रत्नागिरी में नए कोर्ट भवन का किया उद्घाटन

Court Inauguration In Mandangad: महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में स्थित रत्नागिरी जिले के मंडणगड में एक नए कोर्ट भवन का...

More Articles Like This

Exit mobile version