मथुरा में हादसाः ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई हाई स्पीड कार, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, चौथा गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मथुरा: रविवार की आधी रात के बाद मथुरा में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार एक कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार की सूरत पूरी तरह से बदल गई. बरेली-जयपुर हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग दर्शन करने जा रहे थे.

वृंदावन दर्शन जा रहे थे कार सवार

मिली जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र के कटरा रोड निवासी राजन गुप्ता अपने साथी नोसारा निवासी निकुंज गुप्ता, सौरभ वर्मा और राजा भारद्वाज के साथ रात करीब नौ बजे ब्रेजा कार से वृंदावन में दर्शन के लिए रवाना हुए. इसी दौरान रात करीब दो बजे बरेली-जयपुर हाईवे पर स्थित केशवपुर गांव के सामने हाई स्पीड कार आगे चल रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में राजन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल निकुंज, सौरभ और राजा भारद्वाज को आगरा अस्पताल भेजा. यहां इलाज के दौरान निकुंज और सौरभ ने भी दम तोड़ दिया, जबकि राजा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

थाना प्रभारी रविभूषण शर्मा ने बताया

राया थाना प्रभारी रविभूषण शर्मा ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है, वहां काफी अंधेरा था. ट्रैक्टर ट्रॉली आगे जा रही थी, तभी पीछे आ रही तेज रफ्तार उससे टकरा गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

गिरिराज सिंह का विपक्ष पर हमला, बोले- कुछ लोग ‘वंदे मातरम’ की बजाय ‘बाबरी मस्जिद’ को मानते हैं

Vande Mataram 150th Anniversary: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद में सोमवार को 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे...

More Articles Like This

Exit mobile version