मुजफ्फरगढ़ः पाकिस्तान भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां मुजफ्फरगढ़ में एक यात्री बस और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां छह लोगों की मौत हो गई, वहीं 18 लोगों के घायल होने की जानकारी है. बताया गया है कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एआरवाई न्यूज ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि यह हादसा शनिवार हुआ. लंगर सराय इलाके के पास बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. ये हादसा ऐसे समय पर हुआ, जब ये यात्री बस झंग से अलीपुर जा रही थी.
घायलों अस्पताल में चल रहा इलाज
इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में बस चालक की भी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे की जांच की जा रही है.