नूंहः हरियाणा से दुखद खबर सामने आई है. यहां नूंह जिले में रविवार की देर रात एक मकान गिर गया. इस हादसे में जहां दो बच्चों की मौत हो गई, बच्चों को माता-पिता और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
परिवार के साथ मकान में सो रहा था सलीम
यह हादसा नूंह जिले के रीठट गांव में हुआ. गांव के लोगों ने बताया कि गांव का रहने वाला सलीम (40 वर्ष) रविवार की रात अपने पक्के घर में सोया हुआ था. उसके साथ उसकी पत्नी फराना व तीन बच्चे उमर मोहम्मद, सलमान व बेटी नायरा भी सोई हुई थी. इसी दौरान रात करीब 1:00 बजे अचानक मकान के पिछले हिस्से की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में सभी दब गए.
हादसे में इनकी हुई मौत और ये लोग हुए घायल
हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे गए. पुलिस को सूचना देने के बाद लोग मलबा हटाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद दबे पांचों लोगों को मकान से निकाला गया. उसमें बच्चे उमर मोहम्मद और उसकी बहन नायरा मृत मिली, जबकि उनके पिता सलीम और मां फराना व 5 वर्ष से भाई सलमान गंभीर रूप से घायल थे. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने पांच वर्षीय सलमान को दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
बारिश से कमजोर हो गई थी मकान की दीवार
ग्रामीणों की माने तो, यह मकान लगभग 10-15 साल पहले सलीम ने बनाया था. मकान के पीछे की ओर खेत है. मिट्टी का भराव कर मकान को ऊंचा करके बनाया गया था. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण पिछली दीवार कमजोर हो गई थी और टूट गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी हैं.