Sensex opening bell: शेयर बाजार ने की फ्लैट शुरुआत, जानें सेसेंक्स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex opening bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान में फ्लैट शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 27.57 अंकों (0.03%) की साधारण तेजी के साथ 79,885.36 अंकों पर खुला. वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 8.20 अंकों (0.03%) की मामूली बढ़त के साथ 24,371.50 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की.

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 11 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले, जबकि टाटा स्टील के शेयर आज बिना किसी बदलाव के खुले. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 की भी 50 में से 34 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की 16 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले.

बढत के साथ खुले इन कंपनियों के शेयर

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल भारतीय स्टेट बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले. इस दौरान सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में आज एनटीपीसी के शेयर 1.02 प्रतिशत, ट्रेंट 0.94 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.67 प्रतिशत, टाइटन 0.50 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.42 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.28 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.26 प्रतिशत, एलएंडटी 0.25 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.16 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.14 प्रतिशत, सनफार्मा 0.14 प्रतिशत, आईटीसी 0.14 प्रतिशत, इंफोसिस 0.14 प्रतिशत, एटरनल 0.12 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.11 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.08 प्रतिशत और टेक महिंद्रा के शेयर 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले.

लाल निशान में खुले इन कंपनियों के स्टॉक्स

इसके अलावा, सोमवार को एशियन पेंट्स के शेयर 0.66 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.57 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.49 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.38 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.38 प्रतिशत, बीईएल 0.36 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.29 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.13 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.11 प्रतिशत और टीसीएस के शेयर 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.

इसे भी पढें:-यूपी विधानमंडल का सत्र आज से शुरू, विपक्ष ने भी कस ली कमर

Latest News

नवरात्रि में बची हुई पूजा सामग्री को इधर-उधर फेंकने से होता है अपमान, फूल-मालाओं का इस प्रकार करें सही उपयोग

Use of Puja Material Left after Navratri: हमारे हिन्‍दू धर्म में पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार बहुत ही धूमधाम...

More Articles Like This

Exit mobile version