सोनीपत में हादसा: कार ने साइकिल और स्कूटी में मारी टक्कर, चार की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सोनीपतः हरियाणा से भीषण सड़क बादसे की खबर आ रही है. यहां सोनीपत जिले के मामा-भांजा चौक पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स ने साइकिल और स्कूटी में टक्कर मार दिया. इस हादसे में साइकिल और स्कूटी सवार चार नेपालियों की मौत हो गई. चबकि साइकिल सवार एक नेपाली सहित कार चालक और उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की जांच में जुट गई.

नेपाल के रहने वाले थे मृतक
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से नेपाल निवासी अमर, दल बहादुर, अर्जुन, कमल और दिल बहादुर फिलहाल सोनीपत में रहकर वेटर का काम करते थे. बताया जा रहा है कि पांचों देर रात करीब 12 बजे किसी कार्यक्रम में काम करने के बाद साइकिल व स्कूटी पर सवार होकर सोनीपत स्थित किराए के कमरे पर लौट रहे थे. इसी दौरान मामा-भांजा चौक पर पीछे से आ रही रही तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.

टक्कर मारते हुए दीवार से टकराई कार
टक्कर मारने के बाद कार उन्हें कुचलते हुए आगे दीवार से टकरा गई. हादसे में साइकिल और स्कूटी सवार अमर, दल बहादुर, अर्जुन और कमल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साइकिल सवार दिल बहादुर घायल हो गए. हादसे में गाड़ी सवार जटवाड़ा निवासी रितिक, जैनपुर निवासी अरुण व मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और अस्पताल से चिकित्सक की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया. घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
देर रात हुआ हादसा सीसीटीवी में दिखाई कैद हो गया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि गाड़ी सवार अचानक पीछे से टक्कर मारता है. साइकिल और स्कूटी सवार दूर तक उछलते दिखाई दे रहे हैं. टक्कर मारने के बाद गाड़ी दुकान के बाहर दीवार से टकरा जाती है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: रविवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन 3 राशि के जातकों की किस्मत, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 04 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This