Mata Vaishno Devi Landslide: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर लैंडस्लाइड की घटना हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि ये क्षेत्र भूस्खलन से प्रभावित है. अपने आधिकारिक X हैंडल पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी है कि ये लैंडस्लाइड इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ है और कई लोगों के घायल होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, इस हादसे के बाद वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है.
अपने ट्वीट में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया
अपने ट्वीट में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया, “अर्धकुवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की घटना हुई है, कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है. आवश्यक जनशक्ति और मशीनरी के साथ बचाव कार्य जारी है. जय माता दी.”
6 यात्रियों को आई गंभीर चोटें
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, माता वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुवारी में भोजनायल के पास जब लैंडस्लाइड हुआ, उस दौरान घटनास्थल पर 12 से 15 यात्री मौजूद थे. इनमें से 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आने की बात सामने आई है.