Gen-Z ने नेपाल के बाद इस देश में किया तख्तापलट, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Madagascar protests: जेन-जी का गुस्सा नेपाल के बाद अब अफ्रीकी देश मेडागास्कर में फूट पड़ा. बड़े पैमाने पर जेन-जी सड़कों पर उतर गए और उग्र धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. पानी की कमी को लेकर नाराज जेन-जी सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे थे. इसी बीच मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना देश छोड़कर भाग गए हैं.

इस खबर की पुष्टि मेडागास्कर में नेता प्रतिपक्ष, सेना और विदेशी राजनयिकों ने भी कर दी है. नेपाल के बाद यह दूसरी बार है, जब जेन-जी सत्ता परिवर्तन में कामयाब रहा है.

नेता प्रतिपक्ष ने की पुष्टि

मेडागास्कर में विपक्ष के नेता सितेनी ने बताया कि रविवार को सेना की एक टुकड़ी भी जेन-जी प्रदर्शनकारियों में शामिल हो गई थी, जिसके बाद राष्ट्रपति एंड्री देश छोड़कर चले गए.

सितेनी के मुताबिक, राष्ट्रपति के जाने की सूचना मिलने के बाद हमने राष्ट्रपति भवन के स्टाफ को बुलाया था. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि एंड्री किसी को बिना बताए देश से भाग गए हैं. हालांकि, राष्ट्रपति भवन ने अभी तक इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है.

राष्ट्रपति ने किया देश को संबोधित

सोमवार की देर रात फेसबुक पर राष्ट्रपति ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी की जान बचाने के लिए किसी सुरक्षित जगह पर चले गए हैं. हालांकि, वो कहां हैं? इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि वो मेडागास्कर को बर्बाद नहीं होने देंगे.

Latest News

GST कटौती से महंगाई में बड़ी गिरावट, 8 वर्षों के निचले स्तर पर पहुंची खुदरा मुद्रास्फीति दर

सितंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 1.54% पर पहुंच गई है, जो जून 2017 के बाद का सबसे निचला...

More Articles Like This