Agra Accident: कोहरे की मार, स्लीपर बस और पिकअप में भीड़त, दो की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आगराः शनिवार की देर रात यूपी के आगरा में भीषण सड़क हादसा हुआ. घने कोहरे के बीच एक स्लीपर बस और मैक्स पिकअप की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए. यह हादसा अछनेरा के गांव मगूर्रा के पास न्यू दक्षिणी बाईपास पर हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.

सेलम फैक्ट्री से नाइट शिफ्ट कर पिकअप से लौट रहे थे श्रमिक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकंदरा के अरतौनी स्थित सेलम फैक्ट्री से नाइट शिफ्ट कर 30 श्रमिक मैक्स पिकअप से अछनेरा के गांव जनूथा, मगोर्रा और अछनेरा आ रहे थे. इसी दौरान रात करीब दो बजे घने कोहरे के कारण गांव मर्गोरा के पास बना कट चालक को दिखाई नहीं दिया. चालक ने कट के आगे जाकर मैक्स पिकअप को अचानक ब्रेक लगा बैक करने का प्रयास किया. इसी बीच पीछे से आ रही स्लीपर कोच बस ने मैक्स पिकअप में टक्कर मार दिया.

दो हिस्सों में बंटी मैक्स पिकअप
टक्कर इतनी तेज थी कि मैक्स पिकअप दो हिस्सों में बंट गया. स्लीपर कोच उसे 100 मीटर दूर तक घसीटते ले गई. स्लीपर कोच का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे में इन दो श्रमिकों की हुई मौत
हादसे के बाद पिकअप पर सवार श्रमिकों में चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में दो श्रमिकों, मोनू पुत्र होतम सिंह निवासी गांव नसीरपुर थाना औंग मैनपुरी और मनोज कुमार पुत्र नारायण सिंह निवासी गांव जनूथा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मैक्स पिकअप में सवार एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल एंबुलेस से घायल श्रमिकों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया. जहां इनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

Latest News

न आश्रय, न भोजन और न ही कोई स्पष्टता… वाघा-अटारी सीमा पर फंसे लोग, सामने आई पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत

India-Pakistan Relations: भारत पाकिस्‍तानी लोगों को का अपने मूल्‍क वापस लौटने का सिलसिला जारी है. ऐसे में कई पाकिस्‍तानी...

More Articles Like This

Exit mobile version