Agra Crime: दो तस्कर फंदे में, लाखों नहीं, करोड़ों का गांजा बरामद

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Agra Crime: यूपी के आगरा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. उसने बुधवार रात एक्सप्रेस-वे के बमरौली कटारा क्षेत्र में जीरो पॉइंट पर एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक में कार्टन के बीच छिपाकर रखा गया 2.20 क्विंटल गांजा बरामद किया. दो तस्करों को गिरफ्तार किया. बरामद गांजा की बाजारू कीमत 2.10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसे लोकसभा चुनाव में खपाया जाना था. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ट्रक में छिपाकर रखा गया था गांजा
यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सीओ इरफान नासिर खान और इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा की टीम ने की है. सीओ ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर एक ट्रक को रोका गया था. तलाशी लेने पर उसमें कॉपी से भरे कार्टन रखे हुए थे.

दो कुंतल 20 किलोग्राम गांजा बरामद
इन कार्टूनों के बीच में पैकेट बनाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी. तलाशी के दौरान दो कुंतल 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. नागर थाना राजाखेड़ा धौलपुर निवासी दीपक सिंह उर्फ विक्की और सैया के गांव अयेला निवासी राजन उर्फ बापू को गिरफ्तार किया है.

2.10 करोड़ रुपए हैं गांजे की कीमत
सीओ ने बतााया कि आरोपी एक सिंडिकेट बनाकर आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, मथुरा और आगरा में सप्लाई करते हैं. बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजारू कीमत 2.10 करोड़ रुपए है. इस गांजे को आगामी लोकसभा चुनाव में खपाने की योजना थी. गिरफ्तार तस्करों से गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Latest News

President Dehradun Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची देहरादून, फुट ओवर ब्रिज का किया उद्घाटन

President Dehradun Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह हरिद्वार में पतंजलि विवि के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. इसके बाद...

More Articles Like This