Ahmedabad Plane Crash: DNA टेस्ट से मृतक यात्रियों की हो रही पहचान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत की पुष्टि चुकी है. इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में सिर्फ एक यात्री जीवित बचा है. मृतकों में 229 लोग यात्री थे, जबकि 12 विमान के क्रू मैंबर्स थे. इसके अलावा प्लेन क्रैश करने के बाद जिस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था, वहां मौजूद 56 लोगों की भी जान चली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हादसे वाली जगह पहुंच गए हैं. कल गृह मंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया था. इस बीच विमान हादसे की जांच भी तेज हो गई है. सरकार ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई है.

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद, एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति और घायल MBBS छात्रों का इलाज अहमदाबाद सिविल अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक यात्रियों की पहचान के लिए DNA नमूने एकत्रित करने का काम भी किया जा रहा है.

DNA सैंपल देने की व्यवस्था

स्वास्थ्य प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी के मुताबिक, अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों की पहचान के लिए उनके डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में डीएनए सैंपल देने की व्यवस्था की गई है.

यहां दे सकते हैं सैंपल

मृतक के करीबी रिश्तेदार (माता-पिता या बच्चे डीएनए सैंपल दे सकेंगे) अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में यह डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है. यह कसोटी भवन बी.जे. मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है.

अस्पताल का जारी की आपातकालीन नंबर

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल ट्रॉमा (आपातकालीन) केंद्र में मरीज-उन्मुख उपचार से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करने के लिए दो फोन नंबरों की घोषणा की है. इसमें 6357373831, 6357373841 नंबर शामिल हैं.

Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बिना बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला...

More Articles Like This

Exit mobile version