Aligarh Crime: यूपी के आगरा से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां संपत्ति विवाद को लेकर पिता और पुत्र को गोली मार दी गई. इस घटना में जहां बेटे की मौत हो गई, वहीं पिता जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करने के बाद फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
जाहरवीर नगर में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी अंतर्गत बरौला जाफराबाद स्थित जाहरवीर नगर में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे संपत्ति विवाद को लेकर परिवारिक सदस्यों ने पिता और पुत्र को गोली मार दी. तत्काल दोनों को पास के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में मौत बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है.
पारिवारिक सदस्यों से चल रहा संपत्ति विवाद
बताया गया है कि जाहरवीर नगर निवासी प्रवेश कुमार का संपत्ति को लेकर अपने ही पारिवारिक सदस्यों से विवाद चल रहा है. इसको लेकर विवाद बढ़ गया. दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इसी दौरान प्रवेश और उनके बेटे सोनू को हमलावरों ने घेर लिया और दोनों पर गोली चला दी. बेटे सोनू के पेट-सीने और पिता प्रवेश के पेट में गोली लगी.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अलीगढ़ पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि चचेरे भाइयों के मध्य बंटवारे को लेकर हुए विवाद में गोली लगने की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. एक व्यक्ति की मौत होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया. सीओ बन्नादेवी कमलेश कुमार ने बताया कि मामले में जांच करते हुए फरार आरोपियों की तलाश की रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

