अलीगढ़: चर्चित सास-दामाद लव स्टोरी मामला, दो लोगों को मिली जान से मारने की धमकी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अलीगढ़: अलीगढ़ में चर्चित सास-दामाद लव स्टोरी मामले में नया मोड़ आ गया है. पूरे देश में सास और दामाद के भागने की चर्चाओं के बीच अब दामाद राहुल के पिता ओमवीर को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. वहीं गांव के प्रधान को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे दोनों परिवारों के बीच भय व्याप्त हो गया है. पीड़ितों ने मामले की तहरीर थाने में दी है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

धमकी से परिवार में भय का माहौल

होने वाली सास को भगाने वाले राहुल के पिता ओमवीर सिंह ने बताया, 18 अप्रैल की रात 8:30 बजे लगभग उन्हें एक फोन आया, जिसमें सीधे तौर पर उन्हें गाली-गलौज दी गई. फोन करने वाले ने कहा कि परिवार सहित तुम्हे घर उठा लेंगे, तुम्हारे द्वारा सही नहीं किया गया है, इसलिए बम से उड़ा दिया जाएगा. फिर कुछ देर बाद ऐसा ही फोन गांव के प्रधान के पास आया, उनको भी जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स की पहचान करने के लिए तकनीकी मदद लेने की बात कही है. इस विवाद के कारण परिवार में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग भी इस घटनाक्रम को लेकर चिंतित हैं.

साथ रहने का फैसला कर चुके हैं सास-दामाद

मालूम हो कि यह पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना दादा क्षेत्र के मछलियां नगला का है. राहुल नाम का युवक शादी से 10 दिन पहले अपनी सास सपना देवी के साथ भाग गया था. इस मामले में दोनों के घर वालों ने और पुलिस ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं माना और दोनों ने जीवन भर साथ रहने का फैसला किया है. दोनों के परिवार उनसे नाता तोड़ चुके हैं, लेकिन जिन दो लोगों का रिश्ता सास और दामाद का होने वाला था, वो दोनों पति-पत्नी बनकर रहने का फैसला कर चुके हैं. महिला सपना देवी के पति ने गहने नहीं लौटाने पर पुलिस के पास जाने की बात कही है. वहीं, लड़के के पिता ने भी जेवर और पैसे लौटाने का कहा है.

पिता ने राहुल को संपत्ति से किया बेदखल

आपको बता दें कि राहुल की शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही राहुल अपनी होने वाली सास सपना देवी के साथ फरार हो गया था. जब इस बात की जानकारी राहुल के पिता ओमवीर सिंह को हुई तो उन्होंने राहुल को चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया. जब राहुल अपनी होने वाली सास को पत्नी बनाकर पहुंचा तो घर से बाहर निकाल दिया. राहुल के पिता ओमवीर का कहना उन्हें जान-माल का खतरा है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई हैं.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version