America: बार में घुसी हाई स्पीड बेकाबू कार, मची चीख-पुकार, चार की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Crime: अमेरिका के फ्लोरिडा दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां तेज रफ्तार एक बेकाबू कार बार में घुस गई और वहां बैठे लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए युवक द्वारा हाई स्पीड में कार दौड़ाने की वजह से यह हादसा हुआ.

पुलिस से बचने के तेज रफ्तार में दौड़ाई कार, हो गई दुर्घटना

यह दुर्घटना फ्लोरिडा के टेम्पा शहर में हुई. यह शहर अपनी नाइट लाइफ और पर्यटन के लिए मशहूर है. टेम्पा पुलिस ने बताया कि पुलिस की एक पेट्रोल यूनिट ने देर रात करीब 12.40 बजे एक सेडान कार को खतरनाक तरीके से ड्राइविंग के लिए रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार ने पुलिस को देखकर स्पीड और बढ़ा दी और वहां से भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने कार का पीछा किया तो एक जगह कार सवार गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर एक भीड़भाड़ वाले बार में घुस गई. इससे वहां चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई. कार की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.

तीन ने मौके पर और एक ने अस्पताल में तोड़ दम

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 22 वर्षीय सिलास सिंपसन के रूप में हुई है. आरोपी कार ड्राइवर घटना से पहले एक अन्य जगह स्ट्रीट रेसिंग करते हुए देखा गया था. जब दोबारा पुलिस ने उसे खतरनाक तरीके से कार चलाते देखा तो उसका पीछा किया. इसी हड़बड़ी में आरोपी कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हिल्सबोरो काउंटी जेल भेज दिया गया है.

Latest News

TTP ने पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर किया कब्जा! मैदान छोड़ भागी मुनीर की सेना

Pakistani Army: पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का कहर जारी है. ऐसे में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में टीटीपी ने...

More Articles Like This

Exit mobile version