America Crime: अमेरिका के मिशिगन राज्य में एक मॉरमन चर्च में गोलीबारी और आगजनी की घटना हुई. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि य घटना रविवार को हुई. हमलावर को भी मार गिराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना डेट्रॉयट से 50 मील उत्तर में, ग्रैंड ब्लैंक में चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स में हुई. ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप पुलिस विभाग ने फेसबुक पर एक बयान में कहा, “मैककेंडलिश रोड पर लैटर डे सेंट्स के चर्च में एक सक्रिय शूटर था. कई पीड़ित हैं और शूटर को मार गिराया गया है.” बयान में आगे कहा गया, “फिलहाल जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. चर्च में आग लगी हुई है.”
पुलिस विभाग ने लोगों से इलाके से बचने का आग्रह करते हुए कहा, “साइट पर मौजूद लोगों के लिए पुनर्मिलन स्थल उत्तर में स्थित मंडप है. साइट से बाहर पुनर्मिलन हॉली और मैककेंडलिश पर ट्रिलियम थिएटर में होगा.”