अमेरिका: बर्फीले तूफान का कहर, बिजली गुल, सड़कें जाम, हजारों फ्लाइट रद, कई राज्यों में इमरजेंसी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America Winter Storm: अमेरिका में भयानक बर्फीले तूफान ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसके चलते यूनाइटेड स्टेट्स में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई है. इस बर्फीले तूफान ने अमेरिका की बिजली भी गुल कर दी है. तूफान का असर यूएस की 40 फीसदी आबादी पर पड़ा है. इसके चलते अमेरिका में हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी. शनिवार (24 जनवरी) को देश के अधिकांश हिस्सों में तूफान ने तबाही मचाई.

अमेरिका की 40 फीसदी से अधिक आबादी यानि लगभग 14 करोड़ लोग न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक शीतकालीन तूफान की चेतावनी के दायरे में है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शनिवार से सोमवार तक दक्षिणी रॉकी पर्वतमाला से लेकर न्यू इंग्लैंड तक भारी बर्फबारी, ओले और जमा देने वाली बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. राष्ट्रीय मौसम सेवा की मौसम विज्ञानी एलिसन सैंटोरली ने कहा कि बर्फ बहुत धीरे-धीरे पिघलेंगी और इतनी जल्दी नहीं हटेगी, जिससे राहत कार्यों में काफी बाधा आएगी.

आपातकाल की डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार तक एक दर्जन राज्यों के लिए आपातकाल की घोषणा को मंजूरी दे दी थी और आगे भी और राज्यों के लिए इसकी घोषणा होने की उम्मीद है. गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने बताया कि संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कई राज्यों में आवश्यक सामग्री, कर्मचारी और खोज एवं बचाव दल तैनात कर दिए हैं. नोएम ने कहा कि हम बस यही अपील करते हैं कि सभी लोग समझदारी दिखाएं और अगर संभव हो तो घर में ही रहें.

poweroutage.us के मुताबिक, शनिवार को शीतकालीन तूफान के चलते लगभग 1,20,000 बिजली कटौती की सूचना मिली. जिसमें टेक्सास और लुइसियाना में लगभग 50,000-50,000 बिजली कटौती शामिल है. लुइसियाना सीमा के पास टेक्सास के शेल्बी काउंटी में बर्फ के भार से चीड़ के पेड़ टूट गए, जिससे बिजली की लाइनें गिर गईं. काउंटी के 16,000 निवासियों में से लगभग एक तिहाई लोगों को बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी.

अमेरिका में 13,000 उड़ानें रद्द 

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, शनिवार और रविवार को पूरे अमेरिका में लगभग 13,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं. ओक्लाहोमा सिटी के विल रोजर्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और रविवार सुबह की भी सभी उड़ानें भी रद्द कर दी गईं हैं.

Latest News

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को फिर मिली A+ रैंकिंग, डिस्कॉम नेशनल रैंकिंग में टॉप

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की 14वीं वार्षिक रेटिंग रिपोर्ट में लगातार दूसरी बार A+ रैंकिंग हासिल की है. यह उपलब्धि बेहतर बिजली आपूर्ति, कम नुकसान और मजबूत वित्तीय प्रबंधन को दर्शाती है. कंपनी शहरी बिजली वितरण में देशभर के लिए मिसाल बन रही है.

More Articles Like This