ONGC Gas Leak In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश से डराने वाली खबर सामने आई है. यहां अंबेडकर कोनासीमा जिले में गैस लीक होने की घटना सामने आई है. जिले के राजोलु टाउन में इरुसुमांडा और मलिकिपुरम मंडल में ONGC के गैस लीक होने के बाद हड़कंप मच गया. गैस के जबरदस्त रिसाव की वजह से स्थानीय लोग घबरा गए. गैस लीक के चलते कई जगहों पर आग भी लग गई है. आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं.
स्तिथि को नियंत्रित करने की कोशिश
ONGC अधिकारियों को आस-पास के लोगों ने गैस लीक होने की जानकारी दी है. स्तिथि को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक अमला ONGC की टीम के साथ काम कर रहा है. आग की घटना सामने आने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को खाली कराने का आदेश दिया गया है.
आग पर काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी बालकृष्ण ने बताया कि मलकीपुरम मंडल के इरुसुमंडा गांव में गैस लीक हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी ONGC अधिकारियों को दी है. ONGC अधिकारी, फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटे हैं.
Dr. Ambedkar Konaseema District, Andhra Pradesh | A massive gas leak occurred in Irusumanda village of Malkipuram mandal. Local residents informed ONGC officials about the incident. ONGC officials, along with fire and police personnel, are dousing the fire. Villagers are in a…
— ANI (@ANI) January 5, 2026
आसपास के तीन गांवों में गैस और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है. स्थिति का जायजा लेने के लिए ओएनजीसी की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है. खबर लिखे जाने तक लीक हुई गैस को बंद करने का प्रयास जारी था.

