आंध्र प्रदेश में लीक हुई ONGC गैस, कई जगहों पर लगी आग, मचा हड़ंकप, इलाके को खाली कराने का आदेश

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ONGC Gas Leak In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश से डराने वाली खबर सामने आई है. यहां अंबेडकर कोनासीमा जिले में गैस लीक होने की घटना सामने आई है. जिले के राजोलु टाउन में इरुसुमांडा और मलिकिपुरम मंडल में ONGC के गैस लीक होने के बाद हड़कंप मच गया. गैस के जबरदस्त रिसाव की वजह से स्थानीय लोग घबरा गए. गैस लीक के चलते कई जगहों पर आग भी लग गई है. आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं.

स्तिथि को नियंत्रित करने की कोशिश

ONGC अधिकारियों को आस-पास के लोगों ने गैस लीक होने की जानकारी दी है. स्तिथि को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक अमला ONGC की टीम के साथ काम कर रहा है. आग की घटना सामने आने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को खाली कराने का आदेश दिया गया है.

आग पर काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी बालकृष्ण ने बताया कि मलकीपुरम मंडल के इरुसुमंडा गांव में गैस लीक हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी ONGC अधिकारियों को दी है. ONGC अधिकारी, फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटे हैं.

आसपास के तीन गांवों में गैस और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है. स्थिति का जायजा लेने के लिए ओएनजीसी की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है. खबर लिखे जाने तक लीक हुई गैस को बंद करने का प्रयास जारी था.

More Articles Like This

Exit mobile version