Andhra Pradesh Accident: आंध्र प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. बुधवार की देर रात राज्य के नांदियाल जिले में एक यात्री बस और कंटेनर लॉरी में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के साथ ही ट्रक में भी आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
टायर फटने की वजह से लॉरी से टकराई बस
जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे की ये घटना नांदियाल जिले के सिरिवेल्ला मेट्टा के पास नांदियाल-अल्लागड्डा मार्ग पर देर रात करीब दो बजे हुई. एक प्राइवेट AR BCVR ट्रैवल्स बस में एक कंटेनर लॉरी से टकराने के बाद भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, टक्कर में ट्रक में भी आग लग गई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा बस का टायर फटने के कारण हुआ, जिससे बस बेकाबू हो गई, डिवाइडर पार करते हुए मोटरसाइकिलें लदी एक कंटेनर लॉरी से टकरा गई.
टक्कर के बाद बस और ट्रक में लगी आग
टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों में आग लग गई. आस-पास के लोगों और बस के क्लीनर ने खिड़कियां तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में बस ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. एक व्यक्ति व्यक्ति की भी मौत हुई है, जबकि बस के यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. बस में सवार 36 यात्रियों में से 4 यात्रियों को मामूली फ्रैक्चर की चोटें आईं, जिन्हें नांदियाल जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इंस्पेक्टर मधुसूदन ने बताया
सिरिवेलामेट्टा के इंस्पेक्टर मधुसूदन ने बताया, “नंद्याल जिले में सिरिवेलामेट्टा के पास एक प्राइवेट बस का टायर फट गया और वह सामने से आ रहे एक लॉरी से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में बस ड्राइवर, लॉरी ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए. टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई. एक स्थानीय DCM ड्राइवर ने बस की खिड़कियां तोड़कर 36 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की और उनकी जान बचाई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आठ अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं है.”