Kakinada Accident: आंध्र प्रदेश से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां राज्य के काकीनाडा जिले में गुरुवार को तड़के दो ट्रको के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. आग की जद में आने से जिंदा जलकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें हादसे की ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है.
काठीपुड़ी इलाके में नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
सामने आई जानकारी के अनुसार, जिले के काठीपुड़ी इलाके में नेशनल हाईवे पर आज तड़के दो ट्रकों की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रकों में आग लग गई. इस घटना में कंटेनर ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. यह हादसा नेशनल हाईवे पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है.
कोलकाता का रहने वाला था मृक ट्रक चालक
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने चालक को शव को कब्जे में ले लिया. मृतक चालक की पहचान कोलकाता के रहने वाले कमाल शेख के रूप में हुई है. एक अन्य चालक सुरक्षित बच निकला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हैं.