पाकिस्तान से तस्करी कर पंजाब में होती थी हथियारों की सप्लाई, पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा

Must Read

Punjab: पंजाब में अमृतसर की पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को पकड़ा है. जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से छह आधुनिक पिस्तौल भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब के माझा और दोआबा इलाकों में सक्रिय अपराधियों तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा था ताकि वे अपने आपराधिक वारदातों को अंजाम दे सकें.

इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज

अमृतसर के कैंट थाने में इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सीधे पाकिस्तान में बैठे एक हैंडलर के संपर्क में था. यह हैंडलर सोशल मीडिया के जरिए लोकेशन और कोऑर्डिनेट भेजता था, जिनके आधार पर गिरोह के लोग सीमा के इस पार हथियारों के पैकेट उठाते थे. यह पूरी प्रक्रिया काफी संगठित तरीके से चलाई जा रही थी और गिरोह लंबे समय से सक्रिय बताया जा रहा है.

इन हथियारों को आगे कौन-कौन रिसीव करने वाला था?

पुलिस अब इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि इन हथियारों को आगे कौन-कौन रिसीव करने वाला था. पैसों का लेन-देन कैसे होता था और गिरोह के बाकी कौन से सदस्यों की इसमें भूमिका है. इसके लिए पुलिस वित्तीय चैनल, पिछली आपूर्ति और भविष्य के कनेक्शन सबकी जांच कर रही है. पंजाब पुलिस का कहना है कि राज्य में हथियारों की तस्करी पर नियंत्रण जरूरी है क्योंकि इन्हीं से अपराधियों और गैंगस्टरों को ताकत मिलती है.

पंजाब पुलिस हर स्तर पर ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए तैयार

पुलिस का यह भी कहना है कि सीमा पार से लगातार कोशिशें होती रहती हैं कि पंजाब में हथियार और नशा पहुंचाया जाए ताकि यहां अस्थिरता फैलाई जा सके. लेकिन पंजाब पुलिस हर स्तर पर ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए तैयार है और लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. पंजाब में नशा और आतंक के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के तहत अमृतसर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें. 1 करोड़ के इनामी मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हिड़मा के मारे जाने के बाद बढ़ा दबाव

Latest News

09 December 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

09 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This