UP में किन जगहों पर होगी मॉक ड्रिल, DGP ने दी जानकारी, जानें पूरी डिटेल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ:  पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगातार बैठकें की जा रही हैं. इस बीच देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. ये मॉक ड्रिल बुधवार को देश के 244 जिलों में की जाएगी. यूपी में भी 19 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पर मॉक ड्रिल कराई जानी है. इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसे लेकर कहा है कि मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए जिलों को तीन श्रेणियों में डाला गया है.

जानकारी देते हुए DGP प्रशांत कुमार ने कहा…

यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “7 मई को सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं. उत्तर प्रदेश में मॉक ड्रिल के लिए 19 जगहों की पहचान की गई है. इन जिलों को तीन श्रेणियों में डाला गया है, जिसमें एक जिला ए श्रेणी में है, 2 जिले सी श्रेणी में हैं और बाकी बी श्रेणी में हैं. यहां की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें.”

कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल

. ए श्रेणी- बुलंदशहर (नरोरा)

. बी श्रेणी- इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, मुगलसराय,बक्शी का तालाब और सरसवा

. सी श्रेणी- बागपत, मुजफ्फरनगर

क्या-क्या होगा मॉक ड्रिल में

मालूम हो कि वर्ष 1971 के बाद देश में पहली बार जंग का मॉक ड्रिल होने जा रहा है. इस मॉक ड्रिल का मकसद जंग होने पर खुद को हमले से बचाना और दूसरों का रेसक्यू करना है. इस मॉक ड्रिल के दौरान एयर सायरन बजेगा, ब्लैक आउट होगा और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाएगा. वहीं कल के सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल से पहले देश में कई जगहों पर सायरन बज रहे हैं. सबसे पहले मुंबई के दादर के एंटनी डिसिल्वा हाई स्कूल का सायरन बजाकर तैयारियों का जायजा लिया गया. इस दौरान कुछ देर तक जंगी सायरन बजते रहे. इसी तरह श्रीनगर और गुजरात सहित कई राज्यों में  तैयारियां परखी जाएंगी.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version