अतीक-अशरफ हत्याकांडः 10 अगस्त को तय होंगे आरोप, सेशन कोर्ट में ट्रॉयल शुरू

Must Read

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में तीनों शूटरों पर आरोप तय करने की कार्रवाई के लिए 10 अगस्त की तिथि तय की गई है. इस केस का परीक्षण सत्र न्यायालय में शुरू हो चुका है. 13 जुलाई को विशेष जांच दल ने इस केस में तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

उधर, अतीक के दो नाबालिग बेटों को राजरूपपुर बाल गृह से अभिरक्षा में देने की उनकी बुआ शाहीन की अर्जी पर पुलिस की तरफ से अभी तक रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकी है. बाल कल्याण समिति को यह रिपोर्ट सौंपी जानी थी. शुक्रवार की दोपहर दो बजे तक रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकी थी. इसके बाद दो दिन अवकाश रहा.

15 अप्रैल को हुई थी माफिया अतीक-अशरफ की हत्या
15 अप्रैल को माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) के गेट पर ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब अतीक और अशरफ को पुलिस ने रिमांड पर लिया था और शाम को मेडिकल परीक्षण के लिए उन्हें कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था. गाड़ी से उतरने के बाद जैसे ही दोनों भाई अस्पताल के गेट पर पहुंचे थे कि मीडिया कर्मियों के वेश में पहुंचे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कई गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This