Australia Forest Fires: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग विकराल रूप धारण करती जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बताया कि आग देश के दो राज्यों में लगी है और अब तक करीब 40 घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं. अधिकारियों ने यह भी बताया कि आग की जद में आने से एक फायर फाइटर की मौत हो गई है.
रूरल फायर सर्विस कमिश्नर ट्रेंट कर्टिन ने बताया
रूरल फायर सर्विस कमिश्नर ट्रेंट कर्टिन ने बताया कि 59 साल के एक फायर फाइटर की मौत उस समय हुई, जब रविवार रात न्यू साउथ वेल्स के बुलाहडेला शहर के पास जंगल की आग पर काबू पाते समय एक पेड़ गिर गया. कर्टिन ने बताया कि फायर फाइटर गंभीर रूस से घायल हो गया था, जिसे बचाया नहीं जा सका. इस आग ने 3,500 हेक्टेयर जंगल जला दिया है. आग के कारण कई घर भी तबाह हो गए हैं.
ट्रेंट कर्टिन ने कहा कि फायर फाइटर्स को जंगलों में लगी आग से कई दिनों तक लड़ना पड़ सकता है. सोमवार को न्यू साउथ वेल्स में 52 जगहों पर जंगल में आग लगी हुई थी और 9 स्थानों पर यह बेकाबू थी. कर्टिन ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स में आग से अब तक 20 से अधिक घर तबाह हो चुके हैं.
घटना को लेकर बोले सरकारी अधिकारी
स्थानीय सरकारी अधिकारी डिक शॉ ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प को बताया कि डॉल्फिन सैंड्स के तटीय इलाके में लगी जंगल की आग से 19 घर तबाह हो गए हैं. शॉ ने कहा कि आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है, लेकिन ऐहतियातन इलाके की सड़कों को बंद किया गया है और लोगों को घरों से दूर ही रहने को कहा गया है.

