Ayodhya: गरजे बुलडोजर, जमींदोज हुई दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता की बेकरी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya: यूपी के अयोध्या में बारह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान की बेकरी पर दो बुलडोजरों का प्रहार हुआ. सिर्फ डेढ़ घंटे के अंदर बेकरी को जमींदोज कर दिया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद शनिवार को दिन में 11 बजे इस बेकरी को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर पहुंचा.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह और अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह के साथ एसडीएम सोहावल अशोक सैनी की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई शुरू की गई. सुबह पहले बुलडोजर ने बेकरी की दीवार के एक हिस्से को गिराया था कि वह तालाब की कच्ची मिट्टी में फंस गया. इसके बाद कार्रवाई रुक गई. प्राधिकरण की ओर से दूसरा बुलडोजर मंगाया गया. करीब एक घंटे बाद दोपहर 12:00 बजे दूसरा बुलडोजर पहुंचा.

इसके बाद बेकरी को गिराने की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई. थोड़ी ही देर में एक और बुलडोजर भी आ गया. इसके बाद दो बुलडोजरों ने मिलकर दोपहर डेढ़ बजे तक पूरी बेकरी को जमींदोज कर दिया. बेकरी के भवन के साथ इसकी दीवारें भी गिरा दी गईं. इसके बाद तालाब के दूसरे हिस्से में आरोपी सपा नेता की ओर से दीवार घेर कर किए गए कब्जे को भी ध्वस्त कर दिया गया. आरोपी के घर को भी ढहाया जाएगा.

बेकरी का लाइसेंस होगा रद्द
आरोपी मोईद खान की बेकरी पर शनिवार को सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने छापामारी की कार्रवाई की. इस दौरान बेकरी में बन रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए. इसके बाद बेकरी को सील कर दिया गया है. सहायक आयुक्त मानिक चंद ने बताया कि बेकरी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बेकरी काफी बड़े भूखंड पर कब्जा कर बनवाई गई थी. भूखंड के एक हिस्से में बेकरी थी, जबकि बड़े हिस्से में फसल बोई गई है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ और सिंह समेत इन चार राशियों को मिल सकता है आकस्मिक लाभ, पढ़े राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 19 September 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This