Balaghat News: मध्यप्रदेश से दुखद खबर सामने आई है. यहां बालाघाट में रिश्तेदारी में रक्षाबंधन मनाने आए दो युवकों सहित तीन युवक वैनगंगा नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए. प्रशासन की टीम ने सर्च अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद बुधवार को तीनों का शव बरामद हुआ.
गहराई में जाने की वजह से डूबे युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार की दोपहर अखिल बुर्डे (22 वर्ष) अपने पिता चमनलाल, रिश्तेदार मोहित बुर्डे (20), राकेश नंदनवार (19 वर्ष) और परिवार के एक अन्य सदस्य के साथ वैनगंगा नदी पहुंचे. अखिल बुर्डे, मोहित बुर्डे और राकेश नंदनवरा पानी में उतरे और नहाने लगे.
इसी दौरान तीनों गहरे पानी में डूबने लगे. उनकी चीख-पुकार सुनकर जब तक वहां मौजूद परिवार उन्हें बचाने की कोशिश करते, तब तक तीनों तेज बहाव में बह गए. घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
कुछ ही देर में एसडीओपी अभिषेक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया. गोताखोरों ने युवकों की तलाश शुरु की, लेकिन अंधेरा बढ़ने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा. बुधवार की सुबह से फिर युवकों की तलाश शुरु की गई. काफी प्रयास के बाद दोपहर में तीनों युवकों के शव मिले. शवों पर नजर पड़ते ही परिवार के लोग बिलखने लगे.
थाना पुलिस ने बताया
इस संबंध में रामपायली थाना पुलिस ने बताया कि मोहित और राकेश, अखिल के रिश्तेदार थे. रक्षाबंधन मनाने के लिए दोनों अखिल के घर आए थे, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उधर, इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया.