सर्दियों में ठण्डे‍ पानी से नहाए या गर्म? जानें सेहत के लिए क्या है बेहतर

Winter Bathing Tips : सर्दियों के मौसम में अक्सर नहाने को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही सामने आता है कि नहाना चाहिए या नहीं. ऐसे में अगर नहाने का मन बना भी लिया हो तो अगली समस्या होती है कि गरम पानी से नहाना चाहिए या ठंडा पानी से. वैसे तो कुछ लोगों का मानना होता है कि सर्दियों में गरम पानी से नहाना ज्यादा सही होता है क्योंकि इससे शरीर को आराम मिलता है, थकान दूर होती है और ठंड से राहत मिलती है. तो कुछ लोगों का कहना है कि गरम पानी स्किन और बालों दोनों को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में सर्दियों में गरम पानी से नहाना ज्यादा अच्छा है या ठंडा पानी से नहाना ज्यादा अच्छा है?

इस मामले को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कड़ाके की ठंड में अचानक ठंडे पानी से नहाया जाए तो यह शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. क्‍योंकि अधिक ठंडा पानी शरीर पर पड़ते ही ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती है. जिसकी वजह से अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावना होती है और दिल की धड़कन तेज हो सकती है. ऐसे में इससे हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है. विशेष रूप से उनके लिए जिन्‍हें पहले से ही हार्ट या ब्लड प्रेशर की समस्या होती है.

डॉक्टरों ने दिया सलाह

बता दें कि गांवों में अधिकतर लोग हैंडपंप या बोरवेल के पानी से नहाते हैं जो कि मौसम के हिसाब से ठंडा या हल्का गरम महसूस होता है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस पानी में कई बार खनिज तत्वों की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे यह हार्ड वाटर बन जाता है और इससे पानी से स्किन की नेचुरल ऑयल वाली लेयर खत्म हो जाती है. इसके साथ ही बालों की बनावट भी खराब हो जाती है. इसीलिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि सर्दी हो या गर्मी नहाने के लिए हमेशा हल्का गुनगुने पानी इस्तेमाल करें.

इसे भी पढ़ें :- सावधान! कहीं आप भी तो नहीं करते दूध संग खट्टे फलों का सेवन? बिगड़ सकती है सेहत

Latest News

Bihar Train Accident: बिहार के जमुई में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के आठ डिब्बे

Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात हावड़ा-किऊल रेलखंड पर स्थित सिमुलतला स्टेशन के पास...

More Articles Like This

Exit mobile version