Ballia Accident: आस्था की राह पर ट्रेलर बना काल, चार लोगों की चली गई जान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Road Accident in Ballia: यूपी के बलिया दुखद सामने आई है. बलिया से श्रद्धालुओं को लेकर बाबा धाम जा रहा पिकअप बिहार में हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में जहां चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं कई श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

बाबा धाम जलाभिषेक करने जा रहे थे श्रद्धालु

मिली जानकारी के अनुसार, बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से रविवार की सुबह 25 श्रद्धालु पिकअप वैन पर सवार होकर सावन के सोमवार पर बाबा धाम जलाभिषेक करने जा रहे थे. इसी दौरान बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रेलर ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल

इस दुर्घटना में लाची देवी (45 वर्ष) पत्नी मुघुन राजभर और हरेंद्र राजभर (60) की मौके पर मौत हो गई. वहीं, मुघुन राजभर (48) और घुरूहू राम (45 वर्ष) को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

घटना से मृतकों के घर मचा कोहराम

ग्राम प्रधान बृज नारायण राजभर सहित 21 घायलों को घर लाने के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. इस घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया. लोग दुखी मन से यह बातें कर रही हैं कि कालरूप ट्रेलर ने चार लोगों की जान ले ली.

Latest News

इस दिन लगेगा सदीं का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण, 6 मिनट के लिए पूरी दुनिया में छा जाएगा अंधेरा

Total Solar Eclipse 2027:  सोचिए यदि दिन में ही अंधेरा छा जाए, आसमान में सूरज के जगह तारे चमकने...

More Articles Like This