Bangladesh Hindu Killing Incident: बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक हिंदू युवक को गैराज में जिंदा जलाकर मार डाला गया. यह घटना बांग्लादेश के नरसिंगदी जिले की है, जहां 23 वर्षीय चंचल चंद्र भौमिक को जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया. चंचल चंद्र भौमिक जिस गैरेज में काम करता था, उसी गैरेज में उसकी हत्या की गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बीते शुक्रवार (23 जनवरी) की रात को हुई. मृत चंचल चंद्र के परिवार वालों ने बताया कि यह सोची-समझी हत्या है. उन्होंने दोषियों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की है. मालूम हो कि हमलावरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब चंचल चंद्र काम करके गैरेज में सो रहा था. हमलावरों ने गैरेज के सटर को बाहर से बंद कर, पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. आग में जलकर चंचल की दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल सेवा को सूचना दी, जिसके बाद दमकल सेवा की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे तक कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद गैरेज के अंदर से चंचल का जला हुआ शव बरामद किया गया.
बताया गया है कि मृत चंचल चंद्र भौमिक मूल रूप से बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के लक्ष्मीपुर गांव का निवासी था. वह घर का मंझला बेटा था, लेकिन अपने घर का इकलौता कमाने वाला युवक था. रोजगार के लिए ही वह नरसिंगदी जिले में रह रहा था. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है और हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है. साथ ही हिंदू नेताओं ने अपने समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा की मांग की है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. यहां हिंदू समुदाय के युवक की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी घटनाएं हो चुकी है. इससे अल्पसंख्यक समुदाय डर के साए में जी रहा है.