Bangladesh Attack on Hindu: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थम नहीं रही है. यहां हिंदुओं को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है, उनके घरों को जलाया जा रहा है, लेकिन सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पूरी तरह से बेखबर हैं. बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू पर हमला हुआ है. यह घटना सिलहट जिले के गोवाईघाट के नंदिरगांव संघ के बहोर गांव की है. यहां एक हिंदू परिवार के घर पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला किया. कट्टरपंथियों ने वीरेंद्र कुमार डे के घर में आग लगा दी.
बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों की करतूत का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद पूरे घर में तेजी से फैल जाती है. परिवार के लोग जान बचाने के लिए घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. घर से धुएं के बीच आग की ऊंची लपटे उठ रही है.
🚨Hindu home comes under attack again!
Islamists have once again set fire at the home of Birendra Kumar Dey alias "Jhunu Sir" (a teacher by profession) in Bahor village of Nandirgaon union in Gowainghat upazila of Sylhet district in Bangladesh. pic.twitter.com/MZRvHBuWpT
— Salah Uddin Shoaib Choudhury (@salah_shoaib) January 15, 2026
अल्पसंख्यकों का बांग्लादेश में क्या है हाल
ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज (HRCBM) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों पर बढ़ती हिंसा पर लगातार नजर रख रही है. संगठन ने पिछले सात महीनों में 100 से अधिक मौतों का दस्तावेजीकरण किया है. HRCBM का आरोप है कि यह हिंसा कोई छिटपुट या अलग-थलग घटनाएं नहीं हैं, बल्कि अल्पसंख्यकों को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाने वाला एक देशव्यापी पैटर्न है. रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जून 2025 से 5 जनवरी 2026 के बीच बांग्लादेश के सभी आठ डिवीजनों और कम से कम 45 जिलों में 116 अल्पसंख्यकों की मौत हुई है. इनमें लिंचिंग, हत्या और संदिग्ध परिस्थितियों में मौतें शामिल हैं. यह कोई स्थानीय या संयोगवश हुई हिंसा नहीं है. यह सुनियोजित रूप से की गई हिंसा है, जिसका पैटर्न पूरे देश में नजर आता है.

