Bareilly Violence: बरेली हिंसा मामले को लेकर पुलिस एक्शन मोड पर है. हाफ एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इदरीस और इकबाल नाम के दो लोगों को दबोच लिया. बरेली के सीबी गंज के पास इन दोनों आरोपियों का पुलिस के साथ आमना-सामना हुआ था. पुलिस ने इदरीश और इकबाल के पास से दो तमंचे बरामद किए हैं. एनकाउंटर के दौरान दोनों आरोपियों के पैर गोली लगी. पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले गई.
पुलिस पर फायरिंग करने का है आरोप
हाफ एनकाउंटर के बाद पुलिस के फंदे में आए इदरीस और इकबाल पर हिंसा वाले दिन कोतवाली के पास पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोप है. हिंसा के दौरान इदरीश और इकबाल ने बरेली के एसपी सिटी के गनर से एंटी रॉयट गन छीनी थी. वह भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
पुलिस ने यूटूबर को भी किया है गिरफ्तार
बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने करीब 8 लाख सबस्क्राइबर वाले यूटूबर को भी गिरफ्तार किया है. बरेली पुलिस ने मोईन नाम के यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. वह बरेली का रहने वाला है. मोईन के यूट्यूब पर 7 लाख 71 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. मोईन यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाता था. बरेली पुलिस ने 26 सितंबर को हुई हिंसा मामले में मोईन को गिरफ्तार किया है.
जाने क्या है मामला
मालूम हो कि बीते 26 सितंबर को बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र में इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने दंगा करने की योजना बनाकर पुलिस पर फायरिंग की थी. आरोपियों ने ईंट-पत्थर और एसिड बोतल से हमला किया था. इस दौरान एक सिपाही की सरकारी एंटी रायट गन छीन ली गई थी.
पुलिस ने इस घटना को लेकर कई मामले दर्ज किए थे. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1 सितंबर को बण्डिया नहर हाइवे पुलिया के पास चेकिंग शुरू की. इस दौरान दो संदिग्ध लोगों को मोटरसाइकल पर आते देखा गया. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
एनकाउंटर में आरोपी इदरीश के दाहिने पैर में और इकबाल के बायें पैर में गोली लगी। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली जिला अस्पताल भेजा गया. दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इदरीश उर्फ बोरा/गोरा, उम्र (50 वर्ष), शाहजहांपुर का रहने वाला है. उसके ऊपर करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें चोरी और डकैती, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के मुकदमे फतेहगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई में दर्ज हैं. इकबाल, उम्र (48 वर्ष), शाहजहांपुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ हरदोई, शाहजहांपुर और सीतापुर की अलग-अलग थानों में करीब 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें चोरी और घर में सेंधमारी, डकैती,गैंगस्टर एक्ट,आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.