Accident in Bhagalpur: बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां भागलपुर एक डीजे वाहन गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में जहां पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, वहीं चार कांवड़िएं घायल हो गए. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बिजली के तार से टच होने के बाद पलटा वाहन
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात डीजे वैन कांवड़ियों को लेकर सुल्तानगंज से ज्येष्ठगौर नाथ जा रही थी. वाहन पर नौ कांवड़िए सवार थे. इसी दौरान करीब सवा 12 बजे शाहकुंड थाना क्षेत्र के पास सुल्तानगंज मेन रोड वैन बिजली के तार से सट गई, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन गड्ढे में पलट गया.
जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे कांवड़िएं
वाहन के नीचे दबने से पांच कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कुछ ने वैन से कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो और दो लोगोंको मामूली चोटें आई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल घायलों को शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां कुछ लोगों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कांवड़िएं सुल्तानगंज में स्नान करने के बाद ज्येष्ठगौर नाथ में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों की पहचान संतोष कुमार, (24 वर्ष) मनोज कुमार (23), विक्रम कुमार, रवीश कुमार और 18 वर्षीय मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वैन पानी से भरे गड्ढे में गिरी थी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हादसे में बचे पिंटू ने बताया कि बारिश की वजह से सड़क पर पानी भरी हुआ था. अचानक से वैन मिट्टी के ऊपर आ गई और एक साइड के लिए खिंचने लगी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.