Bihar Crime: 10 रुपये के विवाद में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़ और फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बेगूसराय: बिहार से आएदिन समसनीखेज घटनाएं सामने आती रहती है. इसी कड़ी में एक बार फिर बदमाशों की बेखौफी सामने आई है. बेगूसराय जिले में बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर कर्मी के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ और फायरिंग की. मारपीट और फायरिंग की यह घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.

सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचकर नोजल मैन के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर रहे हैं. इसके बाद हाथ में हथियार लिए बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ भी की. इस दौरान बदमाशों ने 5 से 6 राउंड गोलियां भी चलाई. यह पूरी घटना बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के निकट एनएच 31 पर जयंती पेट्रोल पंप की है.

पेट्रोल पम्प पर 10 रुपये को लेकर हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप से 200 रुपये का तेल लिया. इसके बाद उन्होंने नोजल में मीटर पर 10 रुपये से शुरूआत दिखाने का आरोप लगाकर विवाद शुरू किया. इसके एक घंटे के बाद दोनों आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ दोबारा पेट्रोल पंप पर पहुंचे और नोजल मैन के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान बदमाशों के हाथ में पिस्टल भी दिख रही थी. पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ और फायरिंग भी की.

डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि 10 रुपये के विवाद में बदमाशों ने मारपीट और फायरिंग की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया है. घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने माल्देपुर में बाढ़ व कटान की स्थिति का किया स्थलीय निरीक्षण

Ballia: जिले में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को माल्देपुर में बाढ़ व कटान की स्थिति का...

More Articles Like This