Corona: भारत में अब डराने लगा कोरोना! 6 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा; 24 घंटे में 6 की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Corona cases in India: भारत में जिस रफ्तार से Covid-19 पैर पसार रहा है, वैसे ही लोगों की टेंशन भी बढ़ने लगी है.  दरअसल, भारत में कोराना के एक्टिव मामले की संख्या भी 6 हजार को पार कर गई है, जबकि बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

एक दिन में 10 मामले मिलने से मचा हड़कंप

बता दें कि केरल अभी भी कोविड के एक्टिव केस के मामले में पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं, शुक्रवार को बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 9 नए संक्रमित मामले सामने आए, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में अब बिहार में कुल एक्टिव मामलों की संख्‍या बढ़कर 46 हो गई है. हालांकि एक दिन में इतने मामले आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें.

24 घंटे में 6 लोगों की मौत

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के नए मामलों की संख्या 6 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें सिर्फ केरल के ही 3 लोग शामिल है. जबकि कर्नाटक में 2 और तमिलनाडु में एक मरीज की मौत हुई है.

दिल्‍ली में 665 एक्टिव मामले

बता दें कि जनवरी  2025 से लेकर अब तक देशभर में कोरोना से 61 लोगों की मौत हो गई है. इस साल की शुरुआत से लेकर अबतक दिल्ली में कोरोना से 7 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक्टिव मामले बढ़कर 665 तक पहुंच गई है.

सतर्कता बरतने की दी गई सलाह

वहीं, बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग लगातार इस मामलों पर नजर बनाए हुए है. साथ ही अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके साथ ही दिल्ली समेत कई राज्यों में फिर से मास्क पहनने और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसके अलावा, केरल के अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराए जा रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश में अस्पताल परिसर में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

इसे भी पढें:-डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों का साथ दिया तो… मस्क के साथ टकराव के बाद ट्रंप ने दी ये चेतावनी

Latest News

भागलपुर में हादसाः छठ पर्व की खुशियों में घुला मातमी जहर, गंगा में डूबकर चार बच्चों की मौत

Accident In Bhagalpur: बिहार से भागलपुर से दुखद खबर सामने आई है. यहां लोक आस्था के महापर्व छठ की...

More Articles Like This