गाजा स्थित आतंकी संरचना को बड़ा झटका, इजरायल ने मुजाहिद्दीन चीफ को किया ढेर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza War: गाजा में इजरायली सेना ने मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के चीफ को एक हमले में मार गिराया है. इसके साथ ही एक अन्य कुख्यात आतंकी को भी ढेर कर दिया है. इजरायली सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी.

आईडीएफ ने कहा कि सुबह इज़रायली डिफेंस फोर्स (IDF) और इज़रायली सुरक्षा एजेंसी (ISA) के एक संयुक्त ऑपरेशन में गाज़ा स्थित मुजाहिदीन आतंकी संगठन के प्रमुख असद अबू शरैया और एक अन्य आतंकवादी महमूद मोहम्मद हमीद कुहैल को मार गिराया गया है. इससे गाजा स्थित आतंकवादी संरचना को गंभीर झटका लगा है.

7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले में थी बड़ी भूमिका

इजरायली सेना के हमले में मारे गए इन दोनों आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर 2023 को किब्बुत्ज़ नीर ओज़ में हुए हमले में अहम भूमिका निभाई थी. अबू शरैया इजरायल में हुए उस भीषण नरसंहार का मुख्य योजनाकार था और उसने शिरी, एरियल और कफीर बीबास, नट्टापोंग पिंटा और एक अन्य विदेशी नागरिक (जो अब भी बंधक है) के अपहरण और हत्या में प्रत्यक्ष भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वह गैड और जुडी हग्गाई दंपत्ति के अपहरण में भी शामिल था.

मुजाहिद्दीन आतंकवादी नेटवर्क का था प्रमुख कर्ता-धर्ता

आतंकी अबू शरैया यहूदा सामरिया और इज़रायल के अंदर आतंकवादियों की भर्ती करने और आईडीएफ सैनिकों पर हमलों की योजना बनाने व उसके क्रियान्वयन में पूरी तरह सक्रिय था. उसकी भूमिका केवल हमलों तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि वह पूरे आतंकवादी नेटवर्क के संगठनात्मक ढांचे का भी प्रमुख हिस्सा था. वही इस पूरे आतंकी संगठन का मुख्य कर्ताधर्ता था.

ये भी पढ़ें :- Corona: भारत में अब डराने लगा कोरोना! 6 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा; 24 घंटे में 6 की मौत

 

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने माल्देपुर में बाढ़ व कटान की स्थिति का किया स्थलीय निरीक्षण

Ballia: जिले में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार को माल्देपुर में बाढ़ व कटान की स्थिति का...

More Articles Like This