Bihar: CM नीतीश कुमार के करीबी मंत्री के साले पर कसा शिकंजा, ED और IT की छापेमारी

Must Read

बेगूसरायः गुरुवार की सुबह एक साथ ईडी और इनकम टैक्स ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के साले अजय कुमार सिंह के घर पर छापा मारा है. टीम के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया.

सात वाहनों से पहुंचे अधिकारी
सात वाहनों से जांच एजेंसी के अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे. सभी वाहन रांची और पटना नंबर के हैं. अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी है. अजय सिंह का लोहे की फैक्ट्री सहित दर्जन भर से ज्यादा उद्योग-धंधे हैं.

बाहर एसएसबी के जवान तैनात
घर के बाहर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है. गली में किसी के घुसने पर मनाही है. वहीं, मीडिया को देखते हुए घर का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया है.

इधर, छापेमारी पूरी होने के बाद ही आईटी और ईडी के अधिकारी मामलों को लेकर कुछ बताएंगे. वहीं, बिहार में कल विपक्षी एकता की बैठक है. विपक्ष के नेताओं का पटना आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में नीतीश कुमार के मंत्री के रिश्तेदार के घर छापेमारी से सियासी गलियारे में खलबली मच गई है.

Latest News

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, फिर ताइवान के आसपास किया सैन्य अभ्यास, बरसाए गोला बारूद

China: विस्‍तारवादी नीतियों के चलते चीन अपने पड़ोसी देश का दुश्‍मन बन बैठा है. वह अपनी हरकतों से बाज...

More Articles Like This