Bihar: बदमाशों ने गोली मारकर युवक को सुलाई मौत की नींद, परिजनों ने कहा…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Crime In Bihar: बिहार के सनसीखेज वारदात की खबर आ रही है. यहां मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड क्षेत्र में बेखौफ अज्ञात बदमाशों दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

वारदात के बाद फरार हुए बदमाश
यह वारदात जिले के कांटी प्रखंड क्षेत्र इलाके के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के अररा गांव की बताई जा रही है. यहां पर एक युवक को पहले से घात लगाए हुए बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.

इस रूप में हुई मृतक की पहचान
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की पहचान कांटी प्रखंड के गोदाई फूलकाहा पंचायत के विश्वनाथपुर गांव के निवासी जितेंद्र साह के रूप में हुई है. परिवार के लोगों ने बताया कि बेटा बाइक से बाहर निकला हुआ था. वह यह बोलकर निकला था कि गुटखा खाने के लिए जा रहा है. इस दौरान बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

थानेदार राजबल्लभ प्रसाद ने बताया
इस संबंध में पानापुर करियात थाने के थानेदार राजबल्लभ प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आपसी रंजिश और जमीन विवाद की बात कही जा रही है. बदमाशों को तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

10 October 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version