Bihar News: बिहार के नवादा जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जो भी इस वारदात को सुन रहा उसका कलेजा फट जा रहा है. दरअसल, 26 अगस्त की रात कुछ लोगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, शख्स की पत्नी का सिर मुंडवाकर चूना लगाया. ये कांड महिला पर डायन होने के शक के चलते हुआ.
70 वर्षीय था मृतक (Bihar News)
इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है. गांव के कुछ लोगों ने पहले पति-पत्नी को नग्न किया फिर माला के रूप में जूता-चप्पल पहनाकर दोनों को मोहल्ले में घुमाया. वहीं, आज सुबह लोग दोनों को श्मशान घाट के पास जिंदा जलाने वाले थे. पुलिस को इस घटना की जानकारी मंगलवार रात को ही दी गई थी, लेकिन भीड़ देखकर पुलिस बिना कार्रवाई किए चली गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया
मृतक की पहचान 70 वर्षीय गया मांझी के रूप में हुई है. आज सुबह हिसुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसके बाद उसे हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
एसआई रूपा कुमारी ने दिया बयान
इस घटना को लेकर हिसुआ थाने की एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि डायन बताकर मोहल्ले वालों ने गया मांझी और उनकी पत्नी पर हमला किया है. मारपीट में गया मांझी की मौत हो गई. उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. भीड़ ने सिर मुंडन कर, जूते-चप्पल की माला पहनाकर उन्हें पूरे मोहल्ले में घुमाया. जिंदा जलाने की कोशिश की. शव और घायल महिला को श्मशान घाट के पास से बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है.