Bihar: पटना में सनसनीखेज घटना, गोली मारकर अधिवक्ता की हत्या

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Murder in Patna: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद एक-एक कर रोज गोलीबारी और हत्या की वारदातें सामने आ रही है. ताजा घटना में अपराधियों ने पटना के सुल्तानगंज थाना से केवल 300 मीटर की दूरी पर एक अधिवक्ता को गोलियों से भून दिया. दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई.

वारदात के बाद फरार हुए अपराधी

बताया गया है कि वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना पटना के सुल्तानगंज थाने को दी. सूचना मिलते ही पटना के सुल्तानगंज  थाना प्रभारी और पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अतुलेश झा और पटना सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार  मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

पटना के सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया

घटना की पुष्टि करते हुए पटना के सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि एफएसएल के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है.

चाय पीने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार चाय पीने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। फिर गोली लगने से जख्मी शख्स को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. हाल के दिनों में पटना में हत्या की वारदाते बढ़ गई हैं, जिससे शहर में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष, वृष समेत सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 14 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version