Bihar: सड़क हादसे में चाचा-भतीजा सहित तीन की मौत, बच्चा गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar News: बिहार में सड़क हादसा हुआ है. यहां मुजफ्फरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजा सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह दुर्घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में हुई.

अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात एक ही बाइक पर सवार होकर चाचा-भतीजा सहित चार लोग बारात में गए थे. देर रात लौटते समय साहेबगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल दोनों घायलों अस्पताल भेजवाया. यहां इलाज के दौरान तीसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. किस वाहन ने टक्कर मारी है, उसकी जांच की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ चल रहा है. मृतकों की पहचान सलीम (30 वर्ष) इम्तियाज (14 वर्ष) और नूर मोहम्मद के रूप में हुई है. इसमें दो लोग चाचा-भजीता हैं. सभी एक की गांव के रहने वाले थे. वहीं एक बच्चा घायल हुआ है. निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है.

बारात से लौट रहे थे चारों बाइक सवार
उधर, इस हादसे से मृतकों के घर कोहराम मच गया. परिजन सैयद ने बताया कि सभी रिश्तेदार की बारात में गए थे. खाना खाने के बाद देर रात एक बाइक पर सवार होकर चारों लोग लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के कुछ ही दूरी पर यह हादसा हुआ.

Latest News

पद्मश्री Dr. Ajay Sonkar की डॉ. रचना से खास बातचीत, कहा- साइंटिफिक हैं हमारी प्रथाएं, गंगाजल अल्कलाइन जैसा शुद्ध

Bharat Express Exclusive: भारत एक्सप्रेस ने देश के विख्‍यात वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से खास बात की. ये खास...

More Articles Like This

Exit mobile version