Budaun: ‘योगी बाबा मेरी रक्षा करें’, गले में तख्ती टांगकर कोतवाली पहुंचा गैंगस्टर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Budaun News: अपराधियों के प्रति योगी सरकार का तेवर काफी तल्ख है. पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए उन्हें चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था का ऐहसास करा रही है. पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों में भय देखा जा रहा है. शायद इसी भय की वजह से सोमवार को यूपी के बदायूं में जिस गैंगस्टर की पुलिस को तलाश थी, वह गले में तख्ती लटकाकर खुद सहसवान कोतवाली पहुंच गया. उसने दोनों हाथ उठाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लिया. कोर्ट में उसे पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दे रही थी दबिश
जानकारी के अनुसार, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के खैरपुर खैराती गांव निवासी आलम पुत्र नूर मोहम्मद गोकशी के मामले में वांछित था. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. सहसवान कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा था.

दोनों हाथ उठाकर गैंगस्टर ने किया सरेंडर
पुलिस की सख्ती देख गैंगस्टर आलम सोमवार गले में तक्खी लटकाकर सहसवान कोतवाली पहुंच गया. उसने दोनों हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया. उसके गले में लटती तख्ती पर लिखा था कि वह गैंगस्टर के मामले में पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर रहा है. अब कभी भी गोकशी नहीं करुंगा. योगी बाबा मेरी रक्षा करें.

पुलिस ने लिया हिरासत में, भेजा जेल
कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. इस आरोपी के सरेंडर करने का वीडियो भी सामने आया है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: आज इन 4 राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 23 December 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This