Bulandshahr: न जाने कैसे भगोने में पहुंच गई छिपकली, पांच बच्चों की…

बुलंदशहरः बुधवार देर रात यूपी के बुलंदशहर जिले में चोला थाना इलाके के गांव खानपुर में खाना खाने के बाद एक परिवार के पांच बच्चों की हालत बिगड़ गई. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. गांव निवासी मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की रात उसकी पत्नी ने भगोने में दाल पकाई थी.

दाल पकने के बाद पहले उसने बच्चों शिवानी, विवेक, वर्ष, शगुन और प्रिंस को खाना खिला दिया. खाना खाने के कुछ ही देर बाद ही बच्चो की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों का जी मिचलाने लगा और उल्टियां शुरु हो गई.

इससे परिवार के लोग घबरा गए और यह सोचने लगे कि खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ गई. परिजनों ने रसोई में जाकर देखा तो दाल के भगोने में एक छिपकली मारी हुई पड़ी थी. परिवार के लोगों ने तत्काल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि बच्चों की हालत में फिलहाल सुधार है. आशंका जताई जा रही है कि दाल पकाते समय भगोने पर कोई बर्तन नहीं ढका था, उसी दौरान छिपकली भगोने में गिर गई होगी.

Latest News

Saharanpur: सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर बोला हमला, कही ये बात

CM Yogi in Saharanpur: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवारसहारनपुर पहुंचे. सीएम ने यहां कई योजनाओं का लोकार्पण किया....

More Articles Like This

Exit mobile version