कैलिफोर्नियाः गैस पाइप लाइन में जोरदार धमाका, उड़ा घर, छह घायल, तीन गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

California Gas Pipeline Explosion: अमेरिका से हादसे की खबर सामने आई है. यहां कैलिफोर्निया राज्य में हेवर्ड के पास एशलैंड इलाके में गैस पाइपलाइन से भीषण विस्फोट हुआ. कई लोग घायल हो गए. इस विस्फोट की वजह से एक घर पूरी तरह जहां नष्ट हो गया, वहीं तीन इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस धमाके से आसपास के घरों में भी जोरदार कंपन महसूस हुई.

गुरुवार को गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचने से हुए इस विस्फोट में कम से कम 6 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत नाजुक है. वहीं, तीन अन्य को मामूली चोंटे आईं हैं. इलाज के लिए घायलों को  अस्पताल ले जाया गया है.

बिजली का करंट लगने से पीछे हटे कर्मचारी

अधिकारियों के मुताबिक, इस भयावह विस्फोट में दो अलग-अलग भूखंडों पर बनी तीन इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. घटनास्थल पर मौजूद 75 दमकलकर्मियों में से कुछ को बिजली के तारों से करंट लगने की वजह से कुछ देर पीछे हटना पड़ा. घटनास्थल पर मलबा बिखरा हुआ है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को लेकर सड़क के इस पार रहने वाली ब्रिटनी माल्डोनाडो ने बताया कि हम घर में बैठे थे और अचानक सब कुछ हिल गया. दीवारों से सामान गिर गया और जब हमने कैमरे में देखा तो ऐसा लग रहा था, जैसे हम कोई युद्ध का वीडियो देख रहे हों.

इस विस्फोट से ठीक पहले पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी को सूचना मिली की कंपनी से असंबद्ध एक निर्माण दल ने भूमिगत गैस लाइन को नुकसान पहुंचाया है. कंपनी के कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइन को अलग करने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन कई जगहों से गैस का रिसाव हो रहा था. करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद लीकेज तो रूक गया, लेकिन उसके तुरंत बाद धमाका हो गया.

Latest News

UP BJP President: UP बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम जारी

UP BJP President: उत्तर प्रदेश भाजपा को 14 दिसंबर को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. पार्टी ने शुक्रवार को...

More Articles Like This