Canada Murder: कनाडा में बीच सड़क पर गोली मारकर एक भारतीय मूल के युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि यह हत्या टारगेटेड गैंग वॉर का नतीजा हो सकती है. पुलिस ने बताया कि गिल पुलिस के लिए जाना-पहचाना था.
इस रूप में हुई मृत युवक की पहचान
कनाडा में इस युवक की हत्या गुरुवार को की गई थी. पुलिस ने शनिवार, 24 जनवरी को इस युवक की पहचान वैंकूवर निवासी दिलराज सिंह गिल के रूप में बताई, जो कि भारतीय मूल का निवासी था.
पुलिस ने बताया
बर्नाबी RCMP के फ्रंटलाइन अधिकारियों ने कनाडा में 3700 ब्लॉक के पास गोलीबारी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्हें एक पीड़ित मिला. पुलिस ने बताया, ‘हमने उसकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद उस युवक की जान नहीं बच पाई.’
अधिकारियों ने आगे बताया, ‘इस घटना के तत्काल बाद बक्सटन स्ट्रीट के 5000 ब्लॉक में एक गाड़ी में आग लगी हुई मिली.’ बर्नाबी, ब्रिटिश कोलंबिया की पुलिस ने बयान जारी कर कहा, ‘जांचकर्ताओं ने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या गोलीबारी से इसका कोई संबंध हो सकता है.’
अब इस हत्या की जांच इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है. टीम ने बयान में कहा, ‘गिल पुलिस की जानकारी में थे और ऐसा लगता है कि गोलीबारी का संबंध BC गैंग विवाद से है.’