Canada: कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों को मारी गोली, रोहित गोदारा गैंग का दावा

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Canada Rohit Godara Gang: कनाडा में एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग गोदारा गैंग ने करवाई है. सोशल मीडिया पर गोदारा गैंग की तरफ से फायरिंग की जानकारी दी गई है. लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच कट्टर दुश्मनी चल रही है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट में गोदारा गैंग ने कहा…

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गोदारा गैंग ने कहा, ”राम राम सभी भाईयों को…मैं (महेन्दर-सरण-दिलाना) (राहुल-रिनाउ) (विक्की-फलवान), भाईयों जो ये (कनाडा) में (तेजी कहलों) पे जो गोलीबारी हुई है! वो हमने करवाई है! और इसके पेट में गोलियां लगी हैं! इससे इसको समझ आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे! ये हमारे दुश्मनों को पैसे फाइनेंस सपोर्ट करना, वेपन देना, कनाडा में हमारे भाईयों की मुखबरी करना और उनपे अटैक करने की प्लॉनिंग करता था! हमारे भाईयों की तरफ देखना तो दूर की बात अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा!”

‘आगे-आगे देखो होता है क्या!’

सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा गया, ”मैं आपको बता दूं! इस गद्दार के चकर में आके किसी ने हमारे भाईयों की तरफ देखा या इसको किसी ने फाइनेंशियल सपोर्ट की और हमें पता लग गया! तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जाएगा! उसका विनाश ही कर देंगे! ये चेतावनी सभी भाईयों और बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यपारी और जो भी हो! किसी ने भी मदद की तो वो हमारा दुश्मन होगा! अभी तो शुरूआत हुई है! आगे-आगे देखो होता है क्या!”

गोदारा गैंग Vs लॉरेंस गैंग

मालूम हो कि, कुछ दिन पहले ही रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उनके लोगों ने कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर पर हमला कर उसे गोली मारकर घायल कर दिया था. हरि बॉक्सर पर हुए हमले के बाद लॉरेंस गैंग ने भी बदला देने की ठान ली है. ऐसे में गोदारा गैंग और लॉरेंस गैंग के बीच गैंगवार होना तय माना जा रही है.

Latest News

जयपुर में हादसाः थार बनी काल, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन गंभीर

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर दुखद खबर सामने आई है. यहां बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक ही...

More Articles Like This