Chamoli Cloudburst: थराली में बादल फटा, तहसील और घरों में घुसा मलबा, तीन लोग लापता

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chamoli Cloudburst: शुक्रवार की देर रात उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फट गया. इससे भारी कबाही मच गई है. बताया गया है कि थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटा है. इससे थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है. इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी क्षति हुई है. बताया जा रहा कि तीन लोग लापता है. राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से NDRF और ITBP, ग्वालदम से एसएसबी रवाना हो गई है.

बचाव कार्य में जुटी टीमें

देर रात बादल फटने से घरों में मलबा आ गया है, दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ है. तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे की जद में आ गई है. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. एक युवती सहित तीन लोग लापता हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

कई गाड़ियां मलबे में दबी

बादल फटने से थराली के तहसील परिसर राड़ीबगड़ में एक बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया. एसडीएम आवास मलबे में दब गया. एसडीएम सहित अन्य ने रात में ही आवास छोड़ दिया और सुरक्षित स्थान पर चले गए है. राड़ीबगड़ में गाड़ियों के मलबे में दबने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक, थराली तहसील के टूनरी गदेरा में बादल फटने से थराली तहसील परिसर में और घरों में भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां मलबे में दब गई हैं. थराली के चेपड़ों में ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां तीन से अधिक दुकानें बहने की खबर है.

मलबे से कई घरों को क्षति पहुंची है. थराली बाजार भी मलबे से पट गया है. कई वाहन मलबे के साथ बहकर सड़क से लोगों के घरों तक पहुंच गए हैं. थराली-सागवाड़ा और थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा में बंद है.

स्कूलों में अवकाश घोषित

सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के मलबे में दबने की सूचना है, जबकि इसी गांव में 20 वर्षीय लड़की की मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम गौचर से घटना स्थल के लिए निकल चुकी है. वहीं, आज तीनों विकासखंडों थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया है.

CM धामी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री धामी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना मिली. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं. और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ.

Latest News

Lohri 2026: गन्ने दा रस तो चिन्नी दी बोरी…, इन खास संदेशों के साथ अपनों को दें लोहड़ी की लख लख बधाइयां

Lohri 2026: लोहड़ी एक पंजाबी त्‍योहार है, लेकिन इसकी धूम देश के अन्‍य राज्‍यों में भी देखने को मिलती...

More Articles Like This

Exit mobile version