Chhattisgarh Encounter: सुकमा में मुठभेड़, 12 नक्सलियों के ढेर होने की खबर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुकमा जिले के कोन्टा-किस्टाराम इलाके के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई. इस मुठभेड़ में कोन्टा एरिया कमेटी से जुड़े 12 सशस्त्र नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इस कार्रवाई को नक्सली गतिविधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है. सूत्रों की माने तो, मारे गए नक्सलियों में कई ऐसे भी शामिल हैं, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव की हत्या में संलिप्त थे.

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को क्षेत्र में नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी. इसी सूचना के आधार पर सुकमा डीआरजी की एक टीम ने तत्काल एक सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जंगल में आगे बढ़ते ही नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने भी प्रभावी ढंग से मोर्चा संभाला.

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया हैं. इनमें एके-47 और इंसास राइफल जैसे स्वचालित हथियार शामिल हैं. हथियारों की प्रकृति से यह स्पष्ट होता है कि मारे गए नक्सली एक सक्रिय और सुसज्जित सशस्त्र दस्ते का हिस्सा थे.

इस पूरे ऑपरेशन की कमान सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण खुद संभाल रहे थे. मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और एक व्यापक सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां मृतकों की पहचान की पुष्टि करने और किसी भी अन्य संभावित खतरे का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी जुटा रही हैं.

सूत्रों की माने तो, इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मंगडू के भी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मारे गए नक्सलियों में कोन्टा एरिया कमेटी के एसीएम हितेश भी शामिल हैं. यह भी बताया जा रहा है कि एएसपी आकाश राव की हत्या में शामिल कुछ नक्सली भी इस मुठभेड़ में मारे गए हैं.

Latest News

आंध्र प्रदेश में लीक हुई ONGC गैस, कई जगहों पर लगी आग, मचा हड़ंकप, इलाके को खाली कराने का आदेश

ONGC Gas Leak In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश से डराने वाली खबर सामने आई है. यहां अंबेडकर कोनासीमा जिले में...

More Articles Like This

Exit mobile version