Chhattisgarh: गृहमंत्री के दौरे के बीच IED ब्लास्ट, BSF का जवान घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कांकेरः एक बार फिर छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कायराना हरकत की है. राज्य के कांकेर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में बीएसएफ एक जवान घायल हो गया. ये घटना उस वक्त हुई जब उनकी टीम आईईडी को निष्क्रिय करने का प्रयास कर रही थी.

सबसे खास बात है कि नक्सलियों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं.

पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया
इस घटना को लेकर कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 9.30 बजे हेतरकासा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास हुआ, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक टीम क्षेत्र में वर्चस्व अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बीएसएफ की टीम ने माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी का पता लगाया.

उन्होंने कहा कि जब आईईडी को निष्क्रिय किया जा रहा था, उसी समय यह विस्फोट हो गया, जिससे बीएसएफ जवान बी ईश्वर राव के हाथ और चेहरे पर मामूली चोटें आईं. एसपी ने बताया कि घायल जवान का प्रारंभिक उपचार किया गया और आगे की चिकित्सा के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया है.

मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर करीब 1.30 बजे रायपुर पहुंचे. वह रायपुर और बस्तर जिलों में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. घायल जवान पानीडोबरी के बीएसएफ कैंप COB 30 बटालियन का है.

Latest News

Sensex Opening Bell: सोमवार को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, जानें सेसेंक्स-निफ्टी का हाल

Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को मजबूत शुरुआती की है. इस दौरान बाजार के खुलते ही...

More Articles Like This

Exit mobile version