छत्तीसगढ़: अमित शाह पर टिप्पणी करना TMC सांसद महुआ मोइत्रा को पड़ा भारी, FIR दर्ज

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा पर भारी पड़ गया. महुआ मोइत्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय निवासी की शिकायत के आधार पर शनिवार को माना पुलिस स्टेशन में मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, नस्ल, जन्मस्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए पूर्वाग्रह से भरी बातें कहना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शिकायतकर्ता गोपाल सामंतो ने लगाया ये आरोप

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता गोपाल सामंतो ने आरोप लगाया है कि मोइत्रा की टिप्पणी आपत्तिजनक और असंवैधानिक है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि रायपुर के माना कैंप इलाके में 1971 में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी शरणार्थी आकर बसे थे और मोइत्रा के इस तरह के बयान ने उनमें डर पैदा कर दिया है, क्योंकि ऐसी टिप्पणियां अन्य समुदायों को उनके खिलाफ भड़का सकती हैं.

कार्यक्रम के दौरान मोइत्रा ने की थी विवादित टिप्पणी

मालूम हो कि महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. टीएमसी सांसद ने केंद्र सरकार पर सीमा सुरक्षा के मामले में अपनी जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाया था.

Latest News

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने जापान को दी करारी शिकस्त, 3-2 से हराकर सुपर 4 में किया प्रवेश 

Hockey Asia Cup 2025: बिहार में जारी एशिया कप 2025 के तीसरे दिन मेजबान भारत ने जापान को 3-2...

More Articles Like This