Coldrif Syrup: कोल्ड्रिफ सीरप कंपनी का मालिक गिरफ्तार, चेन्नई में एमपी पुलिस ने दबोचा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Owner Of Coldrif Syrup Company Arrested: मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सीरप से अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी हैं. तमिलनाडु की एक फार्मास्युटिकल कंपनी स्रसेन फार्मा की ओर से निर्मित जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सीरप कंपनी के मालिक रंगनाथन को चेन्नई में मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार लिया है. इस सिरप के पीने के कारण कई राज्यों में बच्चों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं. इसने स्वास्थ्य और नियामक तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

पुलिस के मुताबिक, कोल्ड्रिफ सीरप में मिलावट की पुष्टि हुई है. यही बच्चों के लिए घातक साबित हुई. मध्य प्रदेश में यह सीरप बड़े पैमाने पर वितरित किया गया था और इसके सेवन के बाद कई बच्चों की हालत बिगड़ गई. पीड़ित परिवारों का गुस्सा और दुख साफ देखा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया.

छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे ने बताया

छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे ने एएनआई को बताया कि श्रीसन फार्मा के मालिक एस रंगनाथन को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें चेन्नई (तमिलनाडु) की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) लाया जाएगा.

रंगनाथन की हिरासत के बाद जांच में तेजी

रंगनाथन की हिरासत के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने स्रसेन फार्मा के खिलाफ जांच तेज कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सीरप के निर्माण में गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की गई है. इसके परिणामस्वरूप यह जानलेवा उत्पाद बाजार में पहुंचा. मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई में कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी की और वहां से कई दस्तावेज जब्त किए.

और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी

अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. साथ ही, सीरप के वितरण नेटवर्क और उन दवा दुकानों की भी जांच की जा रही है, जिन्होंने इस उत्पाद को बेचा. लोगों से अपील की गई है कि वे कोल्ड्रिफ सिरप का इस्तेमाल तत्काल बंद कर दें और अपने बच्चों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएं.

मध्य प्रदेश सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का वादा किया है और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की बात कही है. स्रसेन फार्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है और रंगनाथन से पूछताछ में मिलावट के स्रोत और कंपनी की लापरवाही के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Latest News

ट्रंप को अमेरिकी सांसदों का पत्र, बोले-भारत से संबंधों को तत्काल सुधारें, टैरिफ पर भी दे दी यह चेतावनी!

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगातार भारत से संबंध कमजोर होते जा रहे हैं. ट्रंप के टैरिफ फैसले...

More Articles Like This

Exit mobile version